मैच जीतने के लिए फैन्स के बीच रेसलर ने किया कुछ ऐसा, देखें PHOTOS

hindmatamirror
0
स्पोर्ट्स डेस्क. WWE वुमन चैम्पियन साशा बैंक्स ने चैम्पियनशिप टाइटल जीतने के लिए सारी हदें पार कर दीं। WWE में बुधवार का दिन इस मैच की वजह से खास चर्चा में रहा। वुमन चैम्पियनशिप में साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर की ऐसी फाइट पहले कभी किसी ने नहीं देखी। साशा ने चैम्पियन रही शार्लेट को रिंग में कम और रिंग से बाहर ज्यादा मारा। यही नहीं उन्होंने फैन्स के बीच ले जाकर शार्लेट के बाल और कपड़े तक खींचे। रेफरी की नजर से बचते हुए उन्होंने कई बार शार्लेट के चेहरे को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश।इसके बाद उन्होंने एक रॉड से शार्लेट पर हमला कर दिया...

- शुरुआत से ही साशा शार्लेट पर हावी रहीं और उन्हें मूव्स में उलझाए रखा।
- उन्होंने 10 से ज्यादा बाल शार्लेट को रिंग से बाहर फेंका।
- पर शार्लेट भी हार मानने वालों में से नहीं थीं। उन्होंने साशा को अपने शानदार मूव्स से पस्त कर दिया।
- एक वक्त ऐसा आया जब शार्लेट साशा बैंक्स पर भारी पड़ने लगीं।
- शार्लेट के खतरनाक मूव्स से बचने के लिए साशा ने अपना डर्टी गेम शुरु कर दिया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured