SRK की हीरोइन को डेट कर रहे जहीर खान! युवी की शादी में दिखी केमिस्ट्री

hindmatamirror
0


स्पोर्ट्स डेस्क.38 साल के हो चुके पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने अभी तक शादी नहीं की है। क्या वो किसी को डेट कर रहे हैं ? युवराज सिंह की शादी के बाद से ही ये सवाल फिर उठ रहा है। दरअसल, जहीर जहां एक्ट्रेस सागारिका घाटगे के साथ नजर आए। दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। तभी से ये खबर चर्चा में है कि क्या ये स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। युवी की वेडिंग में साथ खिंचवाई फोटो....
- गोवा में हुई युवराज सिंह और हेजल कीच की वेडिंग में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान भी पहुंचे थे।
- इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस सागारिका घाटगे नजर आईं। दोनों ने युवी-हेजल के साथ फोटो भी खिंचवाई।
- तभी से इनके रिलेशनशिप की चर्चा है। बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली भी यहां गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे।

लाइमलाइट से दूर सागारिका, शाहरुख के साथ कर चुकी हैं काम
- सागारिका लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन जहीर के साथ दिखने के बाद ये चर्चा है कि एक और क्रिकेट-बॉलीवुड कपल बनने वाला है।
- सागारिका ने बॉलीवुड में एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में काम किया है। इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्सट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।
- फिल्मों में आने से पहले वो एथलीट थीं। सागारिका अब तक 5 हिंदी, एक मराठी और एक पंजाबी फिल्म में काम कर चुकी हैं।
- इसके अलावा वो कई रियलिटी शो और फोटोशूट्स में नजर आ चुकी हैं।
- वहीं, क्रिकेटर जहीर खान अक्टूबर, 2015 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured