मुंबई: फिल्मी दुनिया में ऐसे कई डायरेक्टर्स मौजूद हैं, जिनकी लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन उनकी नॉन फिल्मी पत्नियों के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं। फिर चाहे वो अभी के स्टार्स हों या गुजरे जमाने के सितारे। मसलन रोहित शेट्टी को ही ले लीजिए, जिन्होंने 'सिंघम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'गोलमाल' सीरीज जैसी कई सुपर एंटरटेनिंग फिल्में बनाई है। रोहित के प्रोफेशनल करियर के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ अब से फैन्स अब भी नदारद हैं। बैंकर हैं रोहित शेट्टी की वाइफ...
रोहित ने 2005 माया मोर से शादी की थी। पेशे से वे बैंकर हैं और लगभग 10 साल के बेटे ईशान की मां हैं। वैसे, रोहित का परिवार शुरुआत से ही फिल्म मेकिंग से जुड़ा हुआ है। लेकिन उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।