बुधवार को की थी युवक की निर्मम हत्या
उल्हासनगर - बदलापुर में अपने रिश्तेदारी में आए एक नेपाली युवक की धारदार हथियार से निर्दयतापूर्वक हत्या कर साबूत नष्ट करने के उदेश्य से आरोपी ने मृतक युवक के शरीर व सिर को अलग-अलग जगहों पर छिपा दिया और खुद को कानून के शिकंजे से बचाने के लिए पुष्पक सुपरफ़ास्ट से नेपाल भागने का प्रयास कर रहा था| परंतु घटना के ६ घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरपीएफ व जीआरपी की मदद से २९ वर्षीय राजेश कुमार नेपाली को भुसावल रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया|
गुरूवार को उल्हासनगर परिमंडल-४ के पुलिस उपायुक्त सुनील भारद्वाज ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि बुधवार की सुबह बदलापुर पूर्व कात्रप परिसर के निर्मल रेसीडेंसी इमारत के विवेक जेंट्स सैलून की दूकान के सामने एक प्लास्टिक थैली में युवक का काटा हुआ सिर रखा हुआ है, ऐसी जानकरी नागरिकों ने स्थानीय पुलिस को दी| सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचे बदलापुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी दिलीप कुमार राजभोज ने अपने आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी| मौके पर पहुंचे डीसीपी सुनील भारद्वाज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वाड, फारेंसिक टीम व अपराध शाखा को घटनास्थल पर बुलाया और मृतक के सिर कटे हुए शरीर को ढूंढने की प्रक्रिया को बढ़ा दिया| पुलिस ने अंबरनाथ-बदलापुर रोड पर स्थित जयमल्हार ढाबे के पास मृतक का सिर काटा हुआ शव बरामद किया| सैलून के पास मिला सिर व शरीर २५ से ३० वर्षीय किसी एक ही युवक का है, ऐसी पुष्टि पुलिस को हुई| ढाबा मलिक से पूछताछ करने पर पता चला कि अज्ञात मृतक व ढाबे में काम करने वाला राजेश कुमार नेपाली उर्फ यज्ञप्रसाद कालूराम पुखरेल भी गायब है| सैलून के पास प्लास्टिक थैली रखते समय इमारत में लगा सीसीटीवी कैमरे मे युवक कैद हो गया था| राजेश हत्या करने के बाद अपने गांव की ओर पलायन करेगा, इस उद्देश्य से आरपीएफ, जीआरपी के मदद से पुलिस कल्याण से लखनऊ उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की जांच सभी स्टेशनों पर करना शुरू कर दिया था और राजेश नेपाली की तस्वीर पुलिस के सभी दलों के व्हाट्सअप पर भेज दिया गया था| इसी बीच बुधवार की दोपहर ३ बजे के करीब भुसावल रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म क्रमांक ४ पर पहुंची पुष्पक सुपरफास्ट की जांच चल रहा था कि पीछे के जनरल बोगी में सफर कर रहा राजेश कुमार नेपाली पुलिस को देखकर छुपने का असफल प्रयास करने लगा था| शक के आधार पर पुलिस की टीम ने राजेश नेपाली को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद उसने बदलापुर में की गई हत्या की घटना को कबूल कर लिया| राजेश नेपाली ग्राम रिजु पोखरा, पोस्ट दिल्लू जिला दाईलेख नेपाल का रहने वाला है| डीसीपी सुनील भरद्वाज व अंबरनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त नंदकुमार घोरपड़े के मार्गदर्शन पर बदलापुर थाने के प्रभारी दिलीपकुमार राजभोज, सहायक पुलिस निरीक्षक साबले, एएसआई मंगेश खानविलकर आदि की टीम ने कड़ी मेहनत कर ६ घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की, पर हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है|