लूट मची लूट
उल्हासनगर(एचएमएम ब्यूरो)- उल्हासनगर मनपा के चुनाव के बाद साई पार्टी की अहमियत को शिवसेना और भाजपा दोनों समझते हैं| इसी का फायदा साई पार्टी ले रही है| साई पार्टी शिवसेना और भाजपा दोनों को महापौर सीट के लिए समर्थन का लालीपाप देकर गुमराह कर रही है| तो वहीं साई पार्टी के मुखिया के चेले-चपाटों की भी निकल पड़ी है| वे खुलेआम फंड की लूट और गलत इस्तेमाल कर रहे हैं| हम बात कर रहे हैं साई पार्टी के मुखिया जीवन इदनानी के द्वारा जीते गए पैनल ११ की, जहां अब बिना सत्ता बनाये इदनानी के अवैध ठेकेदार और साई पार्टी के पूर्व नगरसेवक सुनिल गंगवानी के रिश्तेदार ने उल्हासनगर-३ के सेक्शन-१८, ओल्ड पोस्ट ऑफिस, कमू बंगलो के नजदीक, पारसमनी अपार्टमेंट के पास सीसी रोड का ठेका पीडब्लयूडी विभाग से लिया था| उस काम को अभी तीन महीने भी नहीं हुए और पूरा रोड उखड़ गया है, वो भी बिना बारिश के|
हद तो तब हो गई जब वहीं पास में ही सेक्शन-१८ में बैरक नं.८८७ के पास ही एक सीसी का काम बिना वर्क ऑर्डर के ही शुरु हो गया है| साथ ही २ इंच का माल भरके उपर ही उपर से सिर्फ गिरीट पाउडर डालकर सिमेंट में पानी डालकर उपर से ही लगाया जा रहा है और मनपा विभाग आँखें बंद कर बैठा है| वहीं भाजपा और सेना भी अपनी-अपनी सत्ता के लालच में चुपचाप बैठे हैं| यह रोड एक महिना भी नहीं चलेगा| उस एरिया का पीडब्लयूडी इंजीनियर संदीप जाधव है जो इदनानी का चमचा बताया जाता है| तो वहीं अकाउंट डिपार्टमेंट पर बीस सालों से इदनानी का राज है, वो भी घर बैठे बिल पास कर देगा| इसका मतलह है जब सैंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का| हम सबकी गाढ़ी कमाई के पैसे ऐसे ठेकेदार और ऑफिसर ही खा जाएंगे| क्या नए आयुक्त इस संदर्भ में कुछ एक्शन लेंगे?