RCB को बड़ा झटका

hindmatamirror
0

कंधे के चोट के कारण राहुल पूरी सीजन से बाहर 


नई दिल्ली: आईपीएल-10 में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख बल्‍लेबाज लोकेश राहुल कंधे की चोट के कारण  अगले माह से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में नहीं खेल पाएंगे. अपने कप्‍तान विराट कोहली की ही तरह राहुल को हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान यह चोट लगी थी. राहुल की सेवाएं नहीं मिल पाना RCB के लिए दोहरा झटका है. कंधे की ही चोट के कारण कप्‍तान विराट कोहली भी टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. विराट अपने कंधे की चोट से अभी पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. कंधे की चोट से जूझ रहे कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे. उन्होंने सीरीज समाप्त होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें पूर्ण रूप से ठीक होने में अभी कुछ सप्ताह लगेंगे.

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के एक सूत्र से यह जानकारी मिली है. इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे राहुल कंधे की सर्जरी के लिए लंदन जाएंगे. राहुल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पुणे में हुए पहले टेस्‍ट मैच के दौरान कंधे पर चोट लगी थी. हालांकि, उन्होंने बाकी के मैचों में इस चोट के साथ खेलना बरकरार रखा. इस सीरीज में उन्होंने कुल 393 रन बनाए थे, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल-10 की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और पहला मैच कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured