सलमान खान की गर्लफ्रेंड के रूप में चर्चा पाने वाली रोमानियन मॉडल यूलिया वंतूर को अब फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं। भारत में गायिका के रूप में यूलिया पहले ही पहचान बना चुकी हैं, लेकिन अब उन्हें फिल्मों के भी प्रस्ताव दिए गए हैं। हालांकि अभी उन्होंने किसी भी स्क्रिप्ट को हां नहीं कहा है।
यूलिया के मुताबिक, 'मुझे अभी कुछ ऑफर मिले हैं, जिनमें मुझे कुछ अच्छे किरदार भी शामिल हैं, लेकिन अभी मैं कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती हूं।' उल्लेखनीय है कि लूलिया हाल ही में हिमेश रेशमिया के साथ वीडियो में नजर आई थीं।
यूलिया ने पिछले दिनों संगीतकार हिमेश रेशमिया के साथ एक गीत भी रिकॉर्ड किया था। समय-समय पर यूलिया भी बॉलीवुड के किसी प्रोजेक्ट में अपनी आकर्षक मौजूदगी दर्ज करा रही हैं।
यूलिया की नजदीकियां खान परिवार के साथ लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों यूलिया को मालदीव में छुट्टियों का आनंद लेते हुए देखा गया। वहां यूलिया के साथ सलमान खान की करीबी किसी से भी छिपी नहीं थी। देखना यह है कि आने वाले वक्त में यूलिया और सलमान का रिश्ता किस ओर जाता है।