दोस्त ने दी दोस्त को अपने माँ की हत्या की सुपारी

hindmatamirror
0

माँ जुआ खेलने से करती थी मना 



महाराष्ट्र के मुंबई में एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक जुआरी बेटे को उसकी मां जुआ खेलने से रोकती थी. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. एक दिन गुस्से में आकर उसने दोस्त को ही मां की हत्या की सुपारी दे डाली. सुपारी किलर बन चुके दोस्त ने उसकी मां को बेरहमी से चाकुओं से गोद दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना मुंबई के बोरिवली स्थित धर्मा माली इलाके की है. मिली जानकारी के मुताबिक, मीना छेदा (46) अपने पति और 19 साल के बेटे धैर्य के साथ रहती है. आरोपी बेटे धैर्य को जुआ खेलने की लत थी, जिसकी वजह से वह अक्सर अपनी मां से पैसे मांगा करता था.


बेटे की लत से परेशान मीना और धैर्य के बीच अक्सर झगड़ा होता था. जिसके बाद धैर्य ने अपनी मां को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला. उसने अपने दोस्त जबराज डेविड नादर को मां की हत्या करने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी.


रविवार के दिन हैवान बेटे की साजिश से बेखबर मीना किचन में काम कर रही थीं. उसी दौरान धैर्य ने डेविड को अपने घर बुलाया. डेविड ने मीना पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए. मीना की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंच गए. लहूलुहान मीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पीड़िता का इलाज जारी है. बेटे द्वारा मां की हत्या की सुपारी दिए जाने से हर कोई हैरान है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured