मुंबई: मुंबई के पास समुद्र में फंसी जहाज खींचने वाली एक नौका के चालक दल के चार सदस्यों को भारतीय नौसेना ने बचा लिया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई के मुख्य पुलिस नियंत्रण कक्ष को कल रात आई फोन कॉल पर बताया गया कि जहाज खींचने वाली नौका सोनिका राजभवन के पास पानी में चट्टानों के बीच फंस गई है और डूबने लगी है.’ उन्होंने कहा, ‘यह स्थान उस क्षेत्र के पास है, जहां शिवाजी की प्रतिमा बनाई जाने की योजना है.’
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई के मुख्य पुलिस नियंत्रण कक्ष को कल रात आई फोन कॉल पर बताया गया कि जहाज खींचने वाली नौका सोनिका राजभवन के पास पानी में चट्टानों के बीच फंस गई है और डूबने लगी है.’ उन्होंने कहा, ‘यह स्थान उस क्षेत्र के पास है, जहां शिवाजी की प्रतिमा बनाई जाने की योजना है.’
उन्होंने कहा, ‘माहिम से एक पुलिस दल रात सवा नौ बजे तक घटनास्थल पर पहुंच गया था लेकिन चट्टानों और उथले पानी के कारण नौका तक पहुंच नहीं सका.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘मदद के लिए भारतीय नौसेना से संपर्क किया गया था और संयुक्त अभियान केंद्र से भी पुलिस ने संपर्क किया था.’
उन्होंने कहा, ‘रात लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर नौसेना का सीकिंग सी हेलीकॉप्टर नौसैन्य अड्डे आईएनएस शिकरा से गोताखोरों के साथ रवाना किया गया. हेलीकॉप्टर ने चारों फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया और 11 बजकर 45 मिनट तक वापस लौट आया.’ बचाए गए लोगों की चिकित्सा जांच आईएनएस शिकरा पर कराई जा रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘चालक दल सुरक्षित है और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.’’