उल्हासनगर- उल्हासनगर में ट्रैफिक नियमों का नागरिकों द्वारा पालन हो, ट्रैफिक नियमों के प्रति जनजागृति का संदेश देने के उद्देश्य से उल्हासनगर ट्रैफिक उपशाखा के प्रभारी अधिकारी श्रीकांत धरणे ने दिनांक २५ अप्रैल से २७ अप्रैल ऐसे तीन दिन लगातार उल्हासनगर शहर के साईबाबा जकात नाका, शहाड जकात नाका, शिवाजी चौक, फॉरवर चौक ऐसे मुख्य आने-जाने के ठिकानों पर सहायक पुलिस आयुक्त बाबाजी आव्हाड के निर्देश पर पथक तैनात करके विशेष मुहिम का आयोजन किया गया था| इन तीन दिनों में लगभग ७४० कसूरवार लोगों पर कार्रवाई करके १,५८,४५० रुपयों का दंड वसूल किया गया है|
इस समय प्रभारी अधिकारी श्रीकांत धरणे ने उल्हासनगर शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, बिना वजह हार्न न बजाना, फैंसी नंबर प्लेट/मराठी नंबर प्लेट लगाने, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने, हेलमेट न पहनने, गाड़ी पर काला कांच लगाने पर आगामी समय में कडी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा संकेत दिया है|
👌🏼 *Nice line* 👌🏼
ReplyDelete*खुशी के लिए काम करोगे तो*
*ख़ुशी नहीं मिलेगी*,
*लेकिन खुश होकर काम करोगे*,
*तो ख़ुशी और सफलता दोनों*
*ही मिलेगी* !
💐 *Good Morning*💐
👌🏼 *Nice line* 👌🏼
ReplyDelete*खुशी के लिए काम करोगे तो*
*ख़ुशी नहीं मिलेगी*,
*लेकिन खुश होकर काम करोगे*,
*तो ख़ुशी और सफलता दोनों*
*ही मिलेगी* !
💐 *Good Morning*💐
👌🏼 *Nice line* 👌🏼
ReplyDelete*खुशी के लिए काम करोगे तो*
*ख़ुशी नहीं मिलेगी*,
*लेकिन खुश होकर काम करोगे*,
*तो ख़ुशी और सफलता दोनों*
*ही मिलेगी* !
💐 *Good Morning*💐