भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस, लास्ट डेट तक नहीं हुआ टीम का एलान

Unknown
0
स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया का अब चैम्पियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल लग रहा है। बीसीसीआई ने 25 अप्रैल तक टीम का एलान नहीं किया, जो इसकी आखिरी तारीख थी। बीसीसीआई इस बात पर अड़ी है कि वह आईसीसी की मीटिंग खत्म होने के बाद ही टीम का एलान करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई और आईसीसी के बीच रेवेन्यू शेयर करने पर टकराव है। बता दें कि टीम इंडिया पिछली बार की चैम्पियंस ट्रॉपी की विनर है। 
आईसीसी के नए प्लान के मुताबिक उन्हें "बिग थ्री" (भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) का डॉमिनेशन कम करना है और रेवेन्यू शेयर को मेंबर कंट्रीज में सही तरीके से बांटना है।
 बीसीसीआई इसी प्लान के विरोध में है और उसे आईसीसी का ये नया आइडिया पसंद नहीं आया है। 
 बीसीसीआई ने आईसीसी से यह फैसला जून तक टालने को कहा था, जिससे चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर कोई रुकावट नहीं आए।
2014 में जब एन. श्रीनिवासन बीसीसीआई प्रेसिडेंट थे, तब आईसीसी में "बिग थ्री" मॉडल लागू किया गया था। इस बड़े फैसले से
आईसीसी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास जा रहा था। हालांकि, नवंबर 2015 में जब शशांक मनोहर आईसीसी प्रेसिडेंट बने तब से ही वो इस मॉडल को हटाना चाह रहे थे।
क्या होगा BCCI का अगला कदम?
 27 अप्रैल को आईसीसी के नए मॉडल पर वोटिंग होगी। इस मॉडल से कोई छेड़छाड़ होती है, तो बीसीसीआई एक बड़ा फैसला ले सकती है।
 बता दें कि बीसीसीआई के पास मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रिमेंट का हक है। इसी के चलते वह आईसीसी पर दबाव बना रही है। इस एग्रिमेंट के तहत कोई टीम असहमत होने पर टूर्नामेंट से अलग हो सकती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured