भिवंडी(एचएमएम ब्यूरो)- नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत अंजूर ग्रामपंचायत निवासी प्रेम सतीश म्हात्रे (२१) जो इसी गांव के निवासी निलेश हरिदास म्हात्रे (२०) की चचेरी बहन से प्रेमसंबंध रखता था और सतीश को संबंंध न रखने के लिए जोर डाला गया था| परंतु वह सुनने को तैयार नहीं था, जिससे आक्रोशित लड़की के चचेरे भाई व मुंह बोले भाई ने योजनाबद्ध तरीके से सतीश म्हात्रे की निर्मम हत्या कर दी|
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आक्रोशित लड़की का मुंह बोला भाई एवं चचेरा भाई इन दोनों ने सांठगांठ कर सतीश म्हात्रे को बीते मंगलवार रात को दापोडा-वलगांव सीमांतर्गत सिध्दीनाथ कॉम्प्लेक्स स्थित बुलवाया, जैसे ही सतीश वहां पहुंचा उस पर चाकू द्वारा हमला किया गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई| ज्ञात हो कि प्रेम सतीश म्हात्रे (२१, निवासी अंजूर) नामक युवक अपने ही गांव की रहनेवाली लड़की से प्रेम करता था, वहीं लड़
पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है| उक्त हत्या प्रकरण की विस्तृत जांच पु.नि. अरुण घाग की का मुंह बोला भाई मंदार गजानन तरे (२१) व चचेरा भाई निलेश हरिदास म्हात्रे (२०, निवासी अंजूर) इन दोनों ने विरोध दर्शाते हुए प्रेमसंबंध तोड़ने के लिए जोर डाला था| परंतु प्रेम म्हात्रे ने प्रेमसंबंध कायम रखा| अनेकोंबार प्रेम को समझाया गया, परंतु वह बाज नहीं आया| इसी कारण मुंह बोले भाई मंदार एवं चचेरा भाई निलेश ने प्रेम को दापोडा क्षेत्र के सिध्दीनाथ कॉम्प्लेक्स स्थित बुलाकर उसके ऊपर चाकू से सपासप वार कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई| उक्त निर्मम हत्या करने के बाद मंदार तरे स्वयं नारपोली पुलिस स्टेशन जाकर हाजिर हो गया और हत्या करने का मामला स्वीकार कर लिया तथा निलेश कोकर रहे हैं|