सत्ता के घमंड में चूर नगरसेवक ठेकेदार ने की मारपीट

Unknown
0

उल्हासनगर(एचएमएम ब्यूरो)- उल्हासनगर महानगरपालिक के स्टैंडिग हॉल में सत्यवान जगताप को मिलने के लिए भाजपा मनोनीत नगरसेवक व ठेकेदार प्रदीप रामचंदानी ने बुलाया था| एक ठेके को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया, उसी दरम्यान जगताप को रामचंदानी ने बोला कि ‘तुम जय भीम वालों की औकात है क्या ठेका लेने की’ हम लोगों की सरकार है तो जो ठेका निकलेगा उस पर हम लोगों का ही अधिकार है, ऐसी जानकारी जगताप ने दी| रामचंदानी के इस विवादास्पद बोल के बाद दोनों में झड़प हो गई, मारपीट में घायल रामचंदानी और जगताप दोनों मध्यवर्ती अस्पताल के आईसीयू विभाग में भर्ती हो गए|  
जगताप का कहना है कि टैक्स बिल छपाई का ठेका लेने के लिए मैंने भी टेंडर भरा हुआ था और प्रदीप रामचंदानी ने भी टेंडर भरा था| रामचंदानी ने वही बात करने के लिए मुझे स्टैंडिंग हॉल में बुलाया और बोला कि वो ठेका नहीं भरो, मनपा में हमारी सत्ता है और यदि ठेका लेगा तो ५ लाख देना पड़ेगा, तब मैंने पैसे देने से साफ मना कर दिया तो गुस्से में रामचंदानी ने कहा कि ‘तुम जय भीम वालों की औकात है क्या ठेका लेने की?’ उसके बाद उसने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मुझे मारने लगा, ये तो अच्छा था कि समय पर सुनील पिंपले ने आकर मुझे बचाया| बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान ले लिया है| इस विषय पर सीनियर पीआई विजय डोलस ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जॉंच करने के बाद कानूनी कार्रवाई करेगी| दोनों लोग अभी सेंट्रल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं| बता दें कि प्रदीप रामचंदानी हमेशा किसी न किसी विवाद में रहते हैं, इससे पहले पत्रकारों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हो चुका है| इसके अलावा अपने ही पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार आयलानी और वर्तमान महापौर मीना आयलानी पर भी कई बार सोशल मीडिया पर आरोप लगाने को लेकर हमेशा विवादों में बने रहते हैं| वहीं रामचंदानी से इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई भी विवादास्पद बयान नहीं दिया है और ना ही मैंने मारपीट की है| उल्टा मेरे साथ मारपीट की गई है और मुझे फंसाया जा रहा है|

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured