सेंधमारी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

Unknown
0

भिवंडी(अरविंद जैसवार)- भिवंडी, ठाणे, मुंबई जैसे शहरों मे सेंधमारी और लूटपाट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देते आया है, ऐसे गिरोह ने शहर में अपना जाल बिछाकर भिवंडी शहर में नए कारनामे को अंजाम देने की तैयारी कर ही रहे थे की भिवंडी पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया|
भिवंडी परिमंडल २ द्वारा शहर की सुरक्षा हेतु डीसीपी द्वारा बनाई गई चेन स्नैचिंग, मोटर वाहन चोरी पथक, सेंधमारी जैसी टीम पूरे शहर में गस्त करते रहते हैं| जिनको सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि मिल्लतनगर शानदार मार्केट के पास कुछ अज्ञात लोग लूटपाट के इरादे से योजनाए बना रहे थे, जिसे भिवंडी परिमंडल २ के विशेष पथक ने एक देशी कट्टा,एक ज़िंदा कारतूस, एक १३ इंच लंबा छुरा, एक धारदार कटार, एक स्क्रूड्राइवर, एक पक्कड़, नायलोन की रस्सी, मिर्ची पावडर सहित राजा उर्फ़ वसिम इस्माइल अंसारी,अब्दुल अजीज अंसारी,मोहम्मद मंसूर,मुस्ताक अहमद हजी हुकुमदार सलमानी, मोहमद कफील,साबिर इमरान को रंगेहाथों हिरासत में ले लिया| जिन पर भा.द.वी. कलम ३९९,४०२ सहित भा.ह.का.कलम ३,२५(१)(अ)सह महा.पो.का.कलम ३७(१),१३५ के आधार मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिया गया| जिसके बाद आरोपियों ने भिवंडी शहर में छह जगहों पर सेंधमारी करने की बात कबूल की है| जिसमें से ४,५००००, रुपये के सोने के जेवरात पुलिस ने बरामद किये !इस पुरे टीम को परिमंडल २ के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल,सहायक पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजनी,एस.ए.मुजावर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रामराव ढिकले,पुउनि. धनराज केदार, पु.हवा.दयानंद किरतकर, विजय भालेराव, पु.ना.इम्तियाज नदाफ, विलास पाटिल, धनन्जय पाटिल व कई पुलिसकर्मियों ने गिरोह को पकड़ने में अथक प्रयास किये|

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured