औषधि निरीक्षक ३५,००० रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

hindmatamirror
0

ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई


ठाणे(एचएमएम ब्यूरो)- ठाणे में अन्न व औषधि विभाग के औषधि निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो ठाणे ने रिश्‍वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| शिकायतकर्ता के औषधि बिक्री लायसेन्स का काम करने के लिए औषधि निरीक्षक नितीन पद्माकर भांडारकर ने शिकायतकर्ता से ५०,००० रुपये की मांग की थी|
इसकी शिकायत ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायतकर्ता ने लिखित रुप से की थी|इसी शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ठाणे के अधिकारियों ने जाल बिछाकर नितीन पद्माकर भांडारकर को शिकायतकर्ता से ३५,००० रुपये रिश्‍वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है| नितीन भांडारकर पर भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम १९८८ के अनुसार मामला दर्ज किया गया है| आगे की जांच पुलिस निरीक्षक (एसीबी, ठाणे) अनिल होनराव कर रहे हैं|

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured