वसई (प्रेम यादव)-पालघर जिले के वसई में एक महिला ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति का खून कर दिया । सशिकांत कदम अपने परिवार के साथ पालघर में रहता था । वही पास में रहने वाले सूर्यभान से कदम की पत्नी का अफेयर हों गया। दोनों ने मिलकर कदम को रास्ते से हटाने का पलान बनाया और गला दबा कर सशिकांत कदम की हत्या कर दी ।जब पुलिस ने जांच की तो मामला खुला,सशिकांत बेरोजगार था और पत्नी काम करती थी। वही पर सूर्यभान नामक आदमी से उसकी दोस्ती हुई , दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई । रोज रोज के झगड़े से परेसान होकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कदम का गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश भी नाकाम रही । पुलिस ने जब पत्नी से पूछताछ की तो पता चला कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है । फिलहाल वालीव पुलिस ने 302,201,181,34 के तहत मामला दर्ज कर के आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है । प्रेमी सूर्यभान अभी भी फरार है, पुलिस की तलाश जारी है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक बंदेकर कर रहे है।