प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उसके पति राज कुंद्रा सहित ५ लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Unknown
0

भिवंडी - ऑनलाईन शॉपिंग कंपनी द्वारा ग्राहकों को माल आपूूर्ति करने के लिए  व्यापारियों द्वारा बेडशीट की खरीदी कर २४ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के प्रकरण में प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उनके पति और मशहूर उद्योगपति राज कुंद्रा सहित ५ लोगों के विरुद्ध  कोनगांव पुलिस स्टेशन में गुरुवार दिनांक २७/४/२०१७ को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है|
इस घटना से चित्रपट सृष्टी सहित उद्योजक क्षेत्रों में हड़कंप मच गई है| पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कुंद्रा उर्फ रिपु सुदन, शिल्पा शेट्टी (निवासी जुहू ,मुंबई), दर्शीत इंद्रवन शाह, उदय कोठारी, वेदांत विकास (बाली निवासी), इन सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किए गए| उक्त सभी ने सांठगांठ कर पूर्व सन २०१४ में बेस्टडील टीवी प्रा.लि. नामक ऑनलाईन शॉपिंग कंपनी की स्थापना की थी| कंपनी द्वारा ग्राहकों को विविध प्रकार के माल की विक्री की जाती थी|
 जिसके लिए अनेक उत्पादक कंपनी द्वारा माल की खरीदारी करते थे| इसी प्रकार शिल्पा शेट्टी की बेस्टडील नामक कंपनी ने भिवंडी के सरवली एमआयडीसी क्षेत्र के भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी द्वारा जुलाई २०१५ से मार्च २०१६ व जुलाई २०१६ से अगस्त २०१६ के दरम्यान १ करोड़ ५४ लाख रुपये की बेडशीट की खरीदी की थी| जिसमें से १ करोड़ २९ लाख ८७ हजार १२३ रुपये की रकम का भुगतान किया था| बेस्टडील कंपनी का गति, सेफ व डिलेवरी नामक कुरियर द्वारा ग्राहकों का आनेवाले माल का पैसा भी जमा हुआ है| परंतु भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक रवि मोहनलाल भालोटिया के बकाया २४ लाख १२ हजार ८७७ रुपये देने से टालमटोल कर रहे थे| माल के पैसे लेने के लिए भालोटिया ने राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, उदय कोठारी, वेदांत बाली, दर्शीत शहा से अनेकोबार भेट की, परंतु यह लोग पैसे का भुगतान करने की अपेक्षा उल्टा सुल्टा उत्तर दे रहे थे| जिसकारण खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे रवि भालोटिय ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उद्योजक राज कुंद्रा सहित ५ लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है| उक्त धोखाधड़ी मामले की विस्तृत जांच पुनि वी.के.देशमुख कर रहे हैं|

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured