अभिनेता एजाज खान ने पुलिस के खिलाफ किया फेसबुक पोस्ट

Unknown
0
मुंबई -फिल्म कलाकार एजाज खान ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर अपनी परेशानी बयां की है। उन्होंने अपने वॉल पर लिखा है कि 10 पुलिस वाले उनके घर की तलाशी लेने पहुंचे हैं। अपने इस पोस्ट में ऐजाज ने डर जताया है कि पुलिस उन्हें ड्रग्स के मामले में फंसाना चाहती है। इस पोस्ट के थोड़ी देर बाद एजाज ने फेसबुक लाइव करते हुए ये भी बताया कि वो शूटिंग के चलते घर से बाहर हैं। घर में पत्नी और बच्चा अकेले हैं। एजाज अपने पडोसियों और साथियों से अपील कर रहे हैं कि वे उनके घर पर पहुंचे और पुलिस को बताएं कि वे अकेले नहीं हैं। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे एजाज खान ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा कि मेरे घर पर पुलिसवाले पहुंचे हैं। मेरी बीवी बच्चा अकेले हैं। मेरे यारों आप लोगों को मेरा घर पता है। जरा घर जाकर अपना प्यार दिखाओ।

इस पोस्ट के कुछ देर बाद उन्होंने जो लाइव ऴीडियो शेयर किया उसमें एजाज ने बताया कि पुलिसवाले मेरी बीवी से कह रहे हैं कि आपके घर की तलाशी लेनी है। आपके घर में ड्रग्स है। एजाज ने दावा किया है कि पुलिसवाले उन्हें ड्रग्स के केस में फंसाना चाह रहे हैं।
उनके फेसबुक वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि उनकी पोस्ट पर हजारों लोगों ने रिएक्ट किया है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured