ठाणे। ठाणे, मुंबई, नवीं मुंबई तथा देश के अन्य राज्यों में ज्वेलर्स दुकानों, निजी पायनेंस कंपनी तथा बैंकों में डकैती डालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश ठाणे पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा ने किया है। इसी बीच ठाणे पुलिस को जानकारी मिली कि १५-२० अपराधियों की एक टोली ठाणे के नौपाडा स्थित मुथुट फायनेंस कार्यालय में लूटपाट करनेवाले हैं। इस तरह की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितीन ठाकरे तथा अपराध अन्वेषण शाका की यूनिट-१ को मिली। इन अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने लगातार तीन दिनों से जाल बिछाने का काम जारी रखा। पुलिस ने विभिन्न पथकों का गठन किया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में १५ अपराधियों को पकड़ा गया। पकड़े अपराधियों नें जो खुलासे किए, उससे पुलिस सकते में है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निती ठाकरे, व उनकी टीम ने होटल रॉयल हेरीटेज, वन्ना गांव, घोड़बंदर से अब्दुल माजिद हरमन शेख, उमर रज्जाक खातीब शेख, असुद्दीन कुरशीद शेख को पकड़ा। ये सभी अपराधी झारखंड राज्य के हैं। जबकि द्वारका होटल के समीप, वन्ना गांव, घोड़बंदर रोड से अपराधी महमंद जमील अखतर अली, बरकत अबुल शेख और सेनाऊल कुलस शेख को कब्जे में लिया। ये सभी भी झारखंड राज्य के निवासी बताए गए हैं।
इसके साथ ही मुकुंद हातोडे, सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक, हेमंत शिंदे, रमेश भामे व उनकी टीम ने गिरफतार अपराधियों के साथियों राजू रती कामी उर्फ राजू नेपाली(कामोठे, नवीं मुंबई, झारखंड) को मीरारोड से कब्जे में लिया। जबकि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल, अपराध शाखा यूनिट क्र.५ वागले इस्टेट, पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे व उनकी टीम ने दहिसर रेलवे स्टेशन के समीप अपराधी सिराजुल अबुज शेख (निवासी दानाबंद मुंबई) के साथ ही तीन हाथ नाका समीप जाल बिछाकर अन्य अपराधी राजकुमार उर्फ भोला उर्फ मिसतरी बाबुलाल शर्मा (निवासी वाशी, नवीं मुंबई), तपल उर्फ तप्पू भगवान मंडल (निवासी झारखंड ) को पकड़ा। जबकि वसंत विहार चौक से दिनेश प्रभु गुप्ता (निवासी वाघबील), ओमप्रकाश भद्दु मंडल (निवासी झारखंड राज्य), बाबु बादशहा मुजावर (निवासी धर्मवीर नगर, टाणे), राजू केदार यादव (निवासी उत्तर प्रदेश राज्य) तथा मीरा रोड पूर्व से अपराधी दशरथ गंगाराम बहाुदर सिंह (निवासी मीरा रोड) को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार इन अपराधियों की जाांच पड़ताल की गई तो उनके पास से लूट,घरफोड़ी में काम आनेवाले हथियार, तलवार, गैस पाईप, अस्क्रू ड्रावर, पक्कड़, पाना,कटावणी, गैस सिलेंटर, हैंड ड्रील, डोमेस्टिक गैस सिलेंडर आदि मिले। इसके सहारे सभी १५ अपराधी वारदात को अंजाम देनेवाले थे। सभी आरोपयिों के पास से मोबाइल मिले। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के पास से १६ मोबाईल बरामद हुए हैं। इन अपराधियों के पास से एक सेंट्रो कार भी मिली है । जिसकी कीमत डेढ़ लाख बताई गई है। वैसे इन अपराधियों से पास से एक लाख ८५ हजार का माल बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन १५ अपराधियों ने बताया कि वे ठाणे के नौपाडा स्थित मुथुट फिनांस के कार्यालय में लूटपाट करनेवाले थे। सभी आरोपियों के खिलाफ नौपाडा पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं।