4 प्लेयर्स हुए बहार
स्पोर्ट्स डेस्क. दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल-10 की शुरुआत खराब हो सकती है। टीम के बेहतरीन बैट्समैन श्रेयस अय्यर चिकन पॉक्स होने की वजह से बाहर हो गए हैं। जबकि एंजिलो मैथ्यूज, क्विंटन डिकाक और जेपी डुमिनी पहले ही बाहर हो चुके हैं। बीमारी के बाद अय्यर अपने घर मुंबई लौट चुके हैं और पूरी तरह ठीक होने पर ही उनकी वापसी हो सकेगी। उन्हें ठीक होने में एक हफ्ते से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है।
विकेटकीपर बैट्समैन क्विंटन डिकाक, ऑलराउंडर जेपी डुमिनी और अब अय्यर के बाहर होने से दिल्ली का बैटिंग लाइन-अपन कमजोर हो गया है। दिल्ली को अपना पहला मैच सबसे मजबूत टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 8 अप्रेल को खेलना है।