मुंबई - एप्पल का फोन खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट एप्पल-डे सेल के अवसर पर एप्पल के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है।इस ऑफर के तहत 20 हजार रुपए का डिस्टाउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट के ऑफर में आईफोन, मैकबुक-प्रो, एप्पल वॉच और अन्य एप्पल की अन्य डिवाइस पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी का यह सेल ऑफर 26 अप्रैल तक रहेगा। इसके तहत एप्पल आईफोन-7 (256-GB) वेरियंट खरीदने वाले को 20 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी।
i-phone 7 खरीदने वालो के लिए अच्छी खबर,कंपनी दे रही 20000 तक का डिस्काउंट
April 25, 2017
0
Tags