उल्हासनगर:- उल्हासनगर के बाइक सवार चोर चेन स्नेचिंग के बाद अब नए नए प्रकार से लोगो के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर रहे है।जिसका एक मिसाल उल्हासनगर 3 में दिनदहाड़े देखने को मिला, जब बाइक चोर ने शर्ट पर कचरा हैं कहकर ध्यान भटका कर हाथ से दो लाख नगदी व जरूरी कागजात रखी बैग लेकर फरार हो गये।
उल्हासनगर में चोरी की घटना आये दिन बढ़ती जा रही हैं। चोर भी आये दिन चोरी करने के नए नए हथकंडे अपना रहे है। इसी प्रकार एक घटना 8 मई दोपहर 11.30 के दरम्यान घटी हैI मनोज गणेश जोशी( 25) उल्हासनगर कैम्प 5 के साईनाथ कालोनी ,सेक्शन 40 कुर्ला कैम्प ,शनिमंदिर के पास रहते है I दो लाख रुपये नगद बैग में लेकर मुत्थुट फिनकाम लिमटेड में जा रहे थे कि बैरक नम्बर 1008,1009 के समीप,महाराज हाल के सामने अज्ञात बाइक सवार आए और मनोज को कहा कि तुम्हारे शर्ट पर कचरा हैंIजैसे ही कचरा देखने के लिए मनोज ने गर्दन घुमाई तब बाइक सवार चोरो ने हाथ में पकड़ी नोटो की बैग छीनकर फरार हो गएI मनोज ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में इस चोरी की शिकायत दर्ज कराई हैंI पुलिस चोर की तलाश में जुट गई हैं I
*आदरणीय प्रधान मंत्री साहब हमारे इस13 चौरस किलोमीटर शहर को गोद ले लें please मेरा निवेदन एक दम जायज है।*
ReplyDelete*आधरणीय प्रधान मंत्री साहब सादर प्रणाम* ,
*मेरा आपसे हाथ जोडकर निवेदन है कि आप हमारे छोटे शहर को गोद ले लें please क्योंकि 600 करोड सालाना बजट है उल्हासनगर महानगरपालिका का फिर भी शहर की हालात एकदम खस्ता है। शहरवासियों को मूलभूत सुविधांए बिलकुल नही हैं। गंदगी ,पानी की किल्लत, खराब सडकें व सरकारी र्कायलयों में रिशवतखोरी, भ्रष्टाचार ,आम आदमी पिस रहा है । यहाँ लगभग सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का विकास पाँच सालों में साफ दिखता है।लेकिन शहर वहीं का वहीं नरक समान । कृपाय ये छोटा शहर आप गोद लेकर उपकार करें पुण्य कमायें ।मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवी को गोद दें या श्री आदित्यनाथ योगी जी को दें धन्यवाद uttam bhagat singh ramrakhyani 9422678457*
*आदरणीय प्रधान मंत्री साहब हमारे इस13 चौरस किलोमीटर शहर को गोद ले लें please मेरा निवेदन एक दम जायज है।*
ReplyDelete*आधरणीय प्रधान मंत्री साहब सादर प्रणाम* ,
*मेरा आपसे हाथ जोडकर निवेदन है कि आप हमारे छोटे शहर को गोद ले लें please क्योंकि 600 करोड सालाना बजट है उल्हासनगर महानगरपालिका का फिर भी शहर की हालात एकदम खस्ता है। शहरवासियों को मूलभूत सुविधांए बिलकुल नही हैं। गंदगी ,पानी की किल्लत, खराब सडकें व सरकारी र्कायलयों में रिशवतखोरी, भ्रष्टाचार ,आम आदमी पिस रहा है । यहाँ लगभग सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का विकास पाँच सालों में साफ दिखता है।लेकिन शहर वहीं का वहीं नरक समान । कृपाय ये छोटा शहर आप गोद लेकर उपकार करें पुण्य कमायें ।मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवी को गोद दें या श्री आदित्यनाथ योगी जी को दें धन्यवाद uttam bhagat singh ramrakhyani 9422678457*
*आदरणीय प्रधान मंत्री साहब हमारे इस13 चौरस किलोमीटर शहर को गोद ले लें please मेरा निवेदन एक दम जायज है।*
ReplyDelete*आधरणीय प्रधान मंत्री साहब सादर प्रणाम* ,
*मेरा आपसे हाथ जोडकर निवेदन है कि आप हमारे छोटे शहर को गोद ले लें please क्योंकि 600 करोड सालाना बजट है उल्हासनगर महानगरपालिका का फिर भी शहर की हालात एकदम खस्ता है। शहरवासियों को मूलभूत सुविधांए बिलकुल नही हैं। गंदगी ,पानी की किल्लत, खराब सडकें व सरकारी र्कायलयों में रिशवतखोरी, भ्रष्टाचार ,आम आदमी पिस रहा है । यहाँ लगभग सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का विकास पाँच सालों में साफ दिखता है।लेकिन शहर वहीं का वहीं नरक समान । कृपाय ये छोटा शहर आप गोद लेकर उपकार करें पुण्य कमायें ।मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवी को गोद दें या श्री आदित्यनाथ योगी जी को दें धन्यवाद uttam bhagat singh ramrakhyani 9422678457*