पुलिस कर्मचारी ने की युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश

Unknown
0

ठाणे(एचएमएम ब्यूरो)- पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में ठाणे के ओपन हाउस स्थित प्रशांत कॉर्नर के सामने एक व्यक्ति के शरीर पर इनोवा कार चढ़ाने की कोशिश की गई| इस मामले में आरोपी रमेश किसन आवटे के खिलाफ नौपाडा पुलिस थाने में अदखलपात्र आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं| कहा जा रहा है कि आरोपी आवटे पुलिस सेवा में है| इस कारण स्थानीय पुलिस गंभीर आपराधिक मामले दर्ज नहीं कर रही थी| जानकारी के अनुसार फरियादी अतुल सुचिता जयंत पेठे, पेठे सोसायटी बिल्डिंग का रहनेवाला है| नौपाड़ा के प्रशांत कॉर्नर दुकान के सामने उसकी आईस्क्रीम की दुकान है| कहा जा रहा है कि पैसे के लेनदेन में रमेश आवटे बिना किसी कारण के गाली-गलौज कर रहे थे| पुलिस का कहना है कि आरोपी आवटे खारेगांव का निवासी है| इसी बीच आवटे अपनी इनोवा कार से आया तथा अतुल के शरीर पर चढ़ाने की कोशिश की| लेकिन अतुल अपने को बचाने में सफल रहा| जानबूझकर आवटे ने अपनी कार अतुल पर चढ़ाने की हर संभव कोशिश की| रमेश आवटे के खिलाफ नौपाडा पुलिस थाने में भारतीय संविधान की धारा २७९ तथा ५०४ अदखलपात्र मामला दर्ज कराया गया है| पुलिस जानकारी के अनुसार अतुल पेठे ने नौपाडा पुलिस थाने में २७ दिसंबर, २०१६ तथा कोपरी पुलिस थाने में रेखा नलावडे ने २ अप्रैल, २०१७ को आवटे के खिलाफ अदाखल पात्र आपराधिक मामला दर्ज कराया था| कहा जा रहा है कि अतुल को जिस गाड़ी से उड़ाने का प्रयत्न किया गया, उसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है| 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured