१ महीने में तीसरी बार चली गोली, एक युवक की मौत

Unknown
0

डोंबिवली(सी.वी.निर्मल )- डोंबिवली के आहिरे गांव में JCB हटाने को लेकर युवक पर फायरिंग की गयी,जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के नजदीकी आइकॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी. डोंबिवली में यह एक महीने में तीसरी घटना है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंबिवली के आहिरे गांव में विक्रांत उर्फ बालू केने नामक आदमी का मंगलवार की दोपहर के समय JCB मशीन से कुछ खोदाई का काम चल रहा था उसी समय पड़ोस में रहनेवाले से कुछ कहा सुनी हो गयी। JCB मशीन को हटाने का मामला उस समय शांत हो गया पर थोड़ी देर बाद  राम बगत वह पर आया और अपनी लाइसेंस गन निकाल कर गोली चला दी।  गोली चलते ही पुरे गाओं में अफरातफरी मच गयी और घायल युवक को नजदीकी आइकॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी।पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है।आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।  
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured