भिवंडी (एचएमएम ब्यूरो)- भिवंडी के कोनगॉंव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रात के समय टोली के एक युवक द्वारा पुलिस अधिकारी पर पिस्तौल तानकर गाली-गलौज देने के साथ जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है| लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के ऊपर हो रहे हमले और इस तरह की वारदातों को लेकर नागरिकों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है| वहीं घटना को लेकर पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है| संबंधित पुलिस अधिकारी की शिकायत पर कोनगॉंव पुलिस इस घटना से जुड़े गिरोह की तलाश में जुटी है| पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन में पुलिस उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत धनराज चंद्रभान केदार शनिवार की रात गस्त पर थे| रास्ते में पिम्पलघर स्थित महानगर पेट्रोल पंप के सामने ऑडी कार क्रमांक एमएच ४६-एबी ६०६२ तथा दूसरी कार व अन्य दो कार में सवार ८-९ लोगों की टोली रात को दस बजे आपस में झगड़ा कर रहे थे| साथ ही सड़क पर आने जाने वाले सभी वाहन को रोककर भीड़ जमा कर रखी थी | इसी बीच पुलिस उपनिरीक्षक धनराज केदार टोली के पास अपनी पहचान बता कर मामले को शांत कराने लगे| सूत्रों के अनुसार, सड़क पर हंगामा कर रहे इस टोली के लोगों को पुलिस उपनिरीक्षक के ऊपर अचानक गुस्सा आ गया| उन लोगों ने पुलिस अधिकारी को मॉं-बहन की गाली देते हुए धमकाया| इसी बीच टी-शर्ट पहने एक अज्ञात युवक ने कहा कि रिवाल्वर निकाल और इसे ठोंक दो | इतना सुनते ही उसमे से एक युवक ने रिवाल्वर निकाली और पुलिस अधिकारी पर रिवाल्वर तानकर जान से मार देने की धमकी दी| इस दौरान पुलिस अधिकारी केदार ने फ़ोन से स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए बातचीत शुरू की थी| यह देखकर एकत्र गिरोह के लोग भाग निकले| बाद में इस घटना के विरुद्ध पुलिस अधिकारी धनराज केदार ने कोनगॉंव पुलिस में ८-९ अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है| कोनगॉंव पुलिस ने मामला दर्ज कर कार मालिक तथा बीच सड़क पर हंगामा करने वाले अज्ञात ८-९ लोगों की टोली की तलाश तेज़ कर दी है| मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रज़ाक शेख कर रहे हैं|
पुलिस अधिकारी पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी
May 07, 2017
0
भिवंडी (एचएमएम ब्यूरो)- भिवंडी के कोनगॉंव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रात के समय टोली के एक युवक द्वारा पुलिस अधिकारी पर पिस्तौल तानकर गाली-गलौज देने के साथ जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है| लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के ऊपर हो रहे हमले और इस तरह की वारदातों को लेकर नागरिकों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है| वहीं घटना को लेकर पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है| संबंधित पुलिस अधिकारी की शिकायत पर कोनगॉंव पुलिस इस घटना से जुड़े गिरोह की तलाश में जुटी है| पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन में पुलिस उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत धनराज चंद्रभान केदार शनिवार की रात गस्त पर थे| रास्ते में पिम्पलघर स्थित महानगर पेट्रोल पंप के सामने ऑडी कार क्रमांक एमएच ४६-एबी ६०६२ तथा दूसरी कार व अन्य दो कार में सवार ८-९ लोगों की टोली रात को दस बजे आपस में झगड़ा कर रहे थे| साथ ही सड़क पर आने जाने वाले सभी वाहन को रोककर भीड़ जमा कर रखी थी | इसी बीच पुलिस उपनिरीक्षक धनराज केदार टोली के पास अपनी पहचान बता कर मामले को शांत कराने लगे| सूत्रों के अनुसार, सड़क पर हंगामा कर रहे इस टोली के लोगों को पुलिस उपनिरीक्षक के ऊपर अचानक गुस्सा आ गया| उन लोगों ने पुलिस अधिकारी को मॉं-बहन की गाली देते हुए धमकाया| इसी बीच टी-शर्ट पहने एक अज्ञात युवक ने कहा कि रिवाल्वर निकाल और इसे ठोंक दो | इतना सुनते ही उसमे से एक युवक ने रिवाल्वर निकाली और पुलिस अधिकारी पर रिवाल्वर तानकर जान से मार देने की धमकी दी| इस दौरान पुलिस अधिकारी केदार ने फ़ोन से स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए बातचीत शुरू की थी| यह देखकर एकत्र गिरोह के लोग भाग निकले| बाद में इस घटना के विरुद्ध पुलिस अधिकारी धनराज केदार ने कोनगॉंव पुलिस में ८-९ अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है| कोनगॉंव पुलिस ने मामला दर्ज कर कार मालिक तथा बीच सड़क पर हंगामा करने वाले अज्ञात ८-९ लोगों की टोली की तलाश तेज़ कर दी है| मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रज़ाक शेख कर रहे हैं|
Tags