मुंबई- Oppo ने आज अपने नए स्मार्टफोन F3 को लॉन्च कर दिया है. साथ ही मुंबई में किए गए इस इवेंट में कंपनी ने भारतीय क्रिकेट के नए जर्सी को भी लॉन्च किया है. बता दें Oppo भारतीय क्रिकेट टीम का ब्रांड पार्टनर है.मुंबई में किए गए इस इवेंट में BCCI के सीईओ राहुल जोहरी और Oppo के प्रेसिडेंट स्काई ली ने मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम के इस नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है.
नए जर्सी में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं, हालांकि ब्रांड पार्टनर होने की वजह से जर्सी के बिल्कुल फ्रंट में Oppo लिखा दिखाई दे रहा है. इस नए जर्सी में लेफ्ट हैंड साइड के हाफ स्लिव पर भी कंपनी का लोगो नजर आ रहा है. जर्सी के टॉप राइट में Nike कंपनी का लोगो का नजर आ रहा है , वहीं लेफ्ट में BCCI का लोगो जर्सी में दिया गया है. उसके ठीक ऊपर तीन सितारे भी नजर आ रहे हैं.