नकली पुलिसवालों ने महिला को ठगा

Unknown
0

ठाणे | कलवा रेलवे स्टेशन की ओर जाते समय महिला को रास्ते में रोक खुद को पुलिसवाला बताते हुए बातों में उलझाकर सोने के आभूषण लेकर दो ठग चंपत हो गए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर नकली पुलिस वालों कू तलाश में जुट गयी है. 
मिली जानकारी के अनुसार कलवा के खारेगाव निवासी महिला मंगलवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी काम से मुंबई के चुनाभट्टी जाने के लिए कलवा रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी. वह जैसे ही कलवा के मफतलाल कंपनी स्थित मैदान के निकट पहुंची, उसी समय पहले से घात लगाये बैठे दो लोग महिला के नजदीक आये और खुद को पुलिस वाला बताकर कहा कि आगे चोर हैं. इसलिए अपनी सोने के मालों को गले से निकालकर थैले में रख लो. महिला उनके बातों में आकार जैसे ही मालों को निकालकर थैले में डालने लगी दोनों ने उसे झांसा देकर आभूषण लेकर चलते बने. महिला की शिकायत पर कलवा पुलिस ने नकली पुलिस वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured