उल्हासनगर (सी वी निर्मल )- मुंबई -पुणे के बीच चल रहे आईपीएल मैच का फाइनल कौन जीतेगा? इसका सही उत्तर देने वाले को दस लाख का इनाम मिलेगा|
इनाम की राशि पाने की लालच में ६९ वर्षीय बुजुर्ग द्वारा दिए हुए नंबर पर मुंबई लिख कर एसएमएस करना उन्हें महंगा पड़ गया| सही उत्तर देने पर मिलने वाली राशि का टीडीएस भरवाने के नाम पर उससे हजारों रुपए ऐठ लिया गया|
जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम खड़गपाड़ा परिसर, गोदरेज हिल के रहनेवाले आदित्य नायक (६९) के मोबाईल पर एक दिन एसएमएस आया की आईपीएल मैच मुंबई जीतेगा मुंबई या पुणे,इस प्रश्न का सही उत्तर देने वाले को दस लाख रूपए इनाम मिलेगा| बताये हुए नंबर पर अपना उत्तर दीजिये|
आदित्य ने अपने मोबाईल से मुंबई लिख कर भेज दिया और फाइनल मैच मुंबई ही जीत गया, दुसरे दिन आदित्य को एक नंबर से फोन आया कि बधाई हो, आप कॉन्टेस्ट जीत गए है| अतः आप दस लाख इनाम के हकदार बन गए है| आदित्य खुशी से झूम उठे, दुसरे दिन फिर उसी नंबर से फोन आया कि मैं आर.के.शर्मा बोल रहा हूं, आप की इनाम की राशि किस अकाउंट (खाते) में डालनी है? आदित्य ने बड़ी ही सरलता से अपना खाता क्रमांक शर्मा को बता दिया|
उसके बाद शर्मा ने आदित्य से कहा कि आप को पहले दस लाख का टीडीएस भरना पड़ेगा, शर्मा द्वारा बताए हुए खाते में आदित्य ने दो बार में पच्चीस हजार रुपए डाल दिए और इनाम के रूप में मिलने वाली राशि के दस लाख का इंतजार करने लगे| कई दिनों तक जब उनके खाते में रुपए नही आए, तब आदित्य ने उसी नंबर पर कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन उस नंबर से कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया| आदित्य को फिर समझ ने आगया की वे ठगे जा चुके है|