सहायक नगर रचनाकर के ८४ लाख के अघोषित संपत्ति का हुआ खुलासा

hindmatamirror
0

उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा के सहायक नगर रचनाकर मनोज ताराणी के घर पर ठाणे एंटी करप्शन ब्युरो के अधिकारियों ने १ जनवरी १९९१ में छापा मारा था| एसीबी ठाणे के पुलिस निरिक्षक सलील बालकृष्ण भोसले और उनके टीम ने मनोज ताराणी के घर रिद्धी-सिद्धी बंगला, सेक्शन-२५, उल्हासनगर-४ पर छापा मारकर उनकी पत्नी भावना ताराणी और उनकी बेटी करिश्मा ताराणी  से पुछताछ की थी, जांच के बाद अब मालूम पड़ा है कि  में मनोज ताराणी ने अपने पद का दुरूपयोग कर के अज्ञात स्त्रोतों द्वारा ८४, ८४, ९८९ की अवैध संपति बनाया है, मनोज ताराणी, उनकी पत्नी भावना ताराणी और उनकी बेटी करिश्मा ताराणी पर भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम १९८८ की धारा १३ (१) सहित १३ (२) और भादवि की धारा १०९ के तहत मामला दर्ज किया गया है| आगे की जांच ठाणे एसीबी की पुलिस निरिक्षक वैशाली रासकर कर रही है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured