चुनाव से पहले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण को लेकर शिवसेना-भाजपा में भिंड़त

hindmata mirror
0

भायंदर-(प्रेम यादव ) आधे-अधूरे खेल की व्यवस्था वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का एक बार फिर लोकार्पण कर श्रेय लेने  की कोशिश हुई है।इस कोशिश में शिवसेना-भाजपा कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए।दोनों दल ने एक-दूसरे के खिलाफ एनसी दर्ज कराई  हैं।बहरहाल इस घटना ने चुनाव में हिंसक मोड़ लेने का संकेत दे दिया है।

          भायंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया गया है।इसके निर्माण में पूर्व सासंद संजीव नाईक की सांसद निधि व मनपा का पैसा लगा है। 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले इस स्पोर्ट्स  कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण तत्कालीन कृषि मंत्री शरद पवार ने चुनावी लाभ लेने के लिए किया था,जबकि निर्माण कार्य थोड़ा बाकी ही था।बाद में मनपा ने पैसे खर्च कर निर्माण पूरा कराया।पर इसे चलाने के लिए ठेकेदार ही तय नही हो पा रहा था।कुछ महीने पहले जिद्दी मराठा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रदीप जंगम ने आमरण उपोषण किया था,जिसके बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को आंशिक रूप से चालू कर दिया गया था।बाद में चलाने का ठेका चैंपियन इंटरप्राइजेज को दिया गया।क्योकि  स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में लीकेज ,स्विमिंग पूल में रिसाव व पंप  खराब होना , दरवाजे टूटे होने आदि के चलते सिर्फ 3-4 खेल ही खेले  जा सकते  है।आधे-अधूरे खेल की व्यवस्था के कारण ही भाजपा ने इसका लोकार्पण सीएम से नही कराया।
          मनपा चुनाव में अपने काम को गिनाकर वोट हथियाने के चक्कर में आधे-अधूरे रूप से शुरू इस स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स का लोकार्पण करने भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता अपने पार्टी के नगरसेवकों  व कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार शाम पहुंच गए।इसकी भनक पहले ही क्षेत्र के नगरसेवक हरिश्चंद्र आमगांवकर व तारा घरत को लग गई थी।लिहाजा वह भी अपने दल-बल के साथ वहाँ पहुंच गए और लोकार्पण कर दिया ।बाद में यही कार्य भाजपा ने किया।इस  दौरान दोनों दल के कार्यकर्ता आपस के लड़  पड़े ।लात-घूसे चले,शिवसैनिक बृजेश सिंह ने कहा कि राज शिष्टाचार के हिसाब से दोनों उक्त क्षेत्रीय  नगरसेवक,विधायक प्रताप सरनाईक व सांसद राजन विचारे का फर्ज लोकार्पण का बनता है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured