कानून व्यवस्था का उल्लंघन करनेवाले को बख्शा नही जाएगा- पोलीस उपायुक्त गोयल

Unknown
0

उल्हासनगर: कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम, उत्सव को शांति पूर्वक करने में कोई दिक्कत नही है पर आयोजन के नाम पर दिखावे के लिए ध्वनी प्रदूषण और अन्य हरकतो को बर्दश्त नहीं किया जाएगा| अन्यथा उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी| यह बात नवनियुक्त उल्हासनगर परिमंडल-४ के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने पत्रकारों से मुलाकात के दौरान कही|
आज पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के कार्यालय में एक पत्रकार परिषद आयोजन किया गया| जिसमें पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि मुझे पदभार संभाले अभी कुछ ही समय हुए है| मैं अभी पुलिस स्टेशनों से संबंधित जानकारी इकठ्ठा कर रहा हुं| परिमंडल- ४ में होनेवाले गुन्हे, सार्वजनिक उत्सव मानते समय नियमों की अनदेखी को लेकर संबंधित लोगों से विचार विमर्श कर रहे है| विशेष गणेशोत्सव करीब होने के कारण सार्वजनिक मंडलों की जांच की जाएगी| साथ ही गणेशोत्सव के दौरान ध्वनी प्रदूषण व अन्य प्रकार से नियमों की अनदेखी करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी| न्यायालय के आदेशों के अनुसार अगर संबंधित मंडल पर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं स्वम संबंधित पोलिस अधिकारी पर कार्रवाई करूंगा| सार्वजनिक उत्सव मानने वालो में कई मंडल अच्छे होते पर उनमें से कई खराब होते है जिसकारण अच्छे लोगों के नाम भी खराब होते है|
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि थोड़े दिनों में सभी को मेरा काम करने का स्टाईल पता चल जायेगा, मैं कहने पर नहीं करने पर विश्‍वास करता हूं|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured