मनपा की पार्किंग खस्ताहाल, वाहनचालकों में नाराजगी

Unknown
0


उल्हासनगर : मुख्यालय के कार्यलय में लाखों खर्च करना, वही वाहन पार्किंग की बेहाल स्थिति को लेकर महानगरपालिका कर्मचारियों , अधिकारिओ , लोकप्रतिनिधी ,पत्रकारों ने नाराजगी व्यक्त की है.

उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन ने कई माह पूर्व मुख्यालय के पीछे खाली जगह पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध की गई थी.इस पार्किंग में महानगरपालिका अधिकारी ,कर्मचारी ,लोकप्रतिनिधी ,पत्रकार अपने मोटारसायकल ,कार आदि वाहन पार्किंग करते है.पार्किंग की जगह बरसात के कारण कीचड़मय बन गयी है,जहा वाहनों को पार्किंग करने में लोगों को काफी दिकतो का सामना करना पड़ रहा है. मोटरसायकल पार्क करते और निकलते समय कीचड़ के कारण संतुलन बिगड़ने पर कई लोग गिर चुके है.

जिसे लेकर मनपा अधिकारी व लोकप्रतिनिधींयो में नाराजगी व्यक्त है.अगर जवाबदार अधिकारी दोन -चार डंपर मुरूम अथवा खड़ी यहाँ पर डाल दे तो काफी हद तक समस्या से निजात मिल सकता है. इस विषय में शहर अभियंता राम जैसवार ने कहा कि पार्किंग बनाने के लिए टेंडर निकाला जाने वाला है .जब तक के लिए सोमवार को खड़ी डालकर पार्किंग को दुरुस्त किया जाएगा।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured