उल्हासनगर: उल्हासनगर के विवादित अचल पैलेस बार पर नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बार मालक ज्ञानसिंग सहित मैनेजर, ११अश्लिल हावभाव करनेवाली महिला और २४ ग्राहक को कब्जे में लिया है उल्हासनगर शहर के पवई चौक से विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते पर अचल पैलेस बार स्थित है| इस बार में बार मालिक ज्ञानसिंग यादव द्वारा बार बालाओं से अश्लील हावभाव दिखाकर ग्राहकों के सामने नृत्य कराने की जानकारी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल को मिली थी| इस जानकारी के आधार पर गुरुवार को मध्यरात्रि में एंटी रॉबरी स्क्वाड सहायक पुलिस निरीक्षक कुंभार, पुलिस उप निरीक्षक सावंत, महिला पुलिस उपनिरीक्षक शेलार, पुलिस उपायुक्त कार्यालय के दिनेश पाटिल ने छापा मारा| उस समय ऑर्केस्ट्रा के स्टेज पर ६ महिला और स्टेज के सामनेवाली जगह पर ११ महिला अश्लिल हावभाव से नाच रही थी| कुछ ग्राहक उनके उपर पैसे उड़ा रहे थे| इस प्रकरण में बार के मालिक ज्ञानसिंग यादव, मैनेजर अनिल शेट्टी, ३ कर्मचारियों , ११ बारबालाओं और २४ ग्राहकों को गिरफ्तार कर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|
पालिका ने भी इस बार पर पहले कार्रवाई टाल दी थी
उल्हासगनर मनपा ने ३ महिने पहले अश्लिल हरकते चलनेवाले इस बार पर कार्रवाई की थी| पालिका के तोड़क दस्ते को मिली सूची में इस बार पर कार्रवाई करने की जानकारी पुलिस को थी| लेकिन पालिका ने इस बार के टेरेस पर हुए अवैध बांधकाम पर कार्रवाई करने को टाल दिया था|