छत से गिरने से ६ वर्षीय बच्चे की मृत्यु

Unknown
0

डोंबिवली :-   छत से गिरकर बच्चे की मृत्यू होने की घटना डोंबिवली पश्चिम भाग में घटी है| इस बच्चे का नाम  ऋषिकेश काले है, वो पहली कक्षा में पढ़ाई करता था| उसकी मृत्यु से पूरे परिवार में मातम फैला गया है|  डोंबिवली पश्चिम के ठाकूरवाड़ी भाग में ज्ञानप्रसाद इमारत है,  चौथे महले पर काले परिवार रहते है| मृत ऋषिकेश अपने माता पिता और छोटा भाई के साथ रहता था| डोंबिवली पश्चिम के मॉडेल स्कूल के पहली कक्षा में पड़ता था| ऋषिकेश  दोपहर में पड़ोसी के घर में खेल रहा था कि डेढ़ बजे उसकी मॉं ने उसे खाना खाने के लिये बुलाया| खाना खिला कर दोनों बच्चों के साथ सोने चली गयी| मात्र साढ़े तीन बजे के आसपास ऋषिकेश उठा और दरवाजे की कड़ी खोलकर सीढ़ी से ऊपर छत की तरफ गया| छत के दरवाजे में लगी कड़ी को खोलकर ऊपर चला गया| वहा से नीचे की तरफ झांककर देखते हुए वो खुद को संभाल नहीं पाया और नीचे गिर पड़ा| जिससे जगह पर ही उसकी मौत हो गयी|  कुछ देर बाद मॉं ने देखा कि ऋषिकेश घर में कही दिखाई नहीं दे रहा है तो उसने बाहर आकर आस पास के पड़ोस में पूछना शुरू किया| घर और पास पड़ोस के लोग चारो तरफ ऋषिकेश को ढूंढने लगे|  पड़ोस में रहने वाली महिला ने छत पर जाकर पीछे की तरफ नीचे झांककर देखा तो ऋषिकेश खून में लतपथ बिल्डिंग के नीचे पड़ा था|  सभी लोग भागकर पीछे गये और उसे उठाकर हॉस्पिटल ले गये लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी| इस घटना के बाद काले परिवार मेंे मातम फैल गया है| 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured