12 मंजिला इमारत से कूदकर म्यूजिशियन ने दी अपनी जान

Unknown
0

मुंबई-29 साल के एक म्यूजिशियन ने रविवार को बांद्रा की 12 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। म्यूजिशियन का नाम करण थॉमस जोसेफ है, वो बेंगलुरु का रहने वाला था। दोस्तों का कहना है कि करण पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। रविवार सुबह वो दोस्त के साथ टीवी देख रहा था और अचानक खिड़की से छलांग लगा दी। हालांकि, सुसाइड की असली वजह जानने के लिए पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। करण की फैमिली को घटना के बारे में इन्फॉर्म कर दिया गया है।


कॉन्सर्ट के जरिए काफी नाम कमाया...
म्यूजिशियन और पियानो प्लेयर करण बेंगलुरु में अपने काॅन्सर्ट के जरिए काफी नाम कमा चुका था।
करण बाॅलीवुड में बतौर संगीतकार करियर स्टैब्लिश करना चाहता था और इसके लिए वो मुंबई आया था। यहां वो अपने दोस्त ऋषि के साथ रहता था।

मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

ऋषि और करण बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते थे। रविवार सुबह दोनों टीवी देख रहे थे, तभी अचानक करण खिड़की की ओर दौड़ा और छलांग लगा दी।
ऋषि तुरंत बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा। उसके साथ दूसरे दोस्त भी थे।
पुलिस के मुताबिक सुसाइड की असल वजह सामने नहीं आई है। करण का मोबाइल फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में इन्वेस्टिगेशन के लिए भेजा गया है।

दोस्तों ने क्या कहा?

दोस्तों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से करण डिप्रेशन में था, लेकिन  वो इसकी वजह नहीं बता रहा था।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured