एक दिन में 990 रुपए महंगा हुआ सोना, 31350 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ भाव

Unknown
0

नई दिल्ली-ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में आई तेजी का असर घरेलू बुलियन मार्केट पर भी दिखा। शुक्रवार को दिल्ली के बुलियन मार्केट में सोने की कीमत 990 रुपए बढ़कर 31350 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले 11 महीनों का सोने का उच्च स्तर स्तर है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे कई फैक्टर हैं जो सोने की कीमतों में सपोर्ट कर रहे हैं। दीवाली तक हाजिर बाजार में सोना 32500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ सकता है।
वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोना अपने 1 साल के हाई पर है। लंदन में सोना 5.60 डॉलर बढ़कर 1353.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

इन वजहों से बढ़ीं कीमतें केडिया कमोडिटी के डायरेक्टी अजय केडिया का कहना है कि ग्लोबल टेंशन और रुपए में बनी हुई मजबूती की वजह से पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। ग्लोबल मार्केट में सोने में तेजी आई, जिससे घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स ने खरीददारी बढ़ा दी आज के पहले 15 दिनों में कीमतों में करीब 1000 रुपए का उछाल देखा गया था। वहीं, यूएस फेड द्वारा इंटरेस्ट रेट न बढ़ाए जाने के संकेत और सुबह मैक्सिको में सुनामी की भविष्‍यवाणी से सोने की कीमतों को और सपोर्ट मिल गया। उनका कहना है कि कई फेक्टर हैं, जिससे सोने का आउटलुक पॉजिटिव हैं। फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने से कीमतें 32500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured