विदित हो कि ठाणे पुलिस में सेवारत सुभद्रा पवार का मुंबई पुलिस में सेवारत कांस्टेबल अमोल फापाले के साथ प्रेम संबंध था। इस बात की जानकारी सुभद्रा के परिजनों को थी। जल्द ही दोनों शादी करनेवाले थे। सुभद्रा कलवा के मनीषा नगर स्थित शिरकृपा इमारत में रहती थी। इसी इमारत में सुभद्रा ने गत बुधवार को आत्महत्या कर ली । जबकि बुधवार को ही सबेरे सुभद्रा से मिलने उसका प्रेमी अमोल फापाले आया था। दोनों ने साथ भोजन किया था। इसी बीच सुभद्रा के मोबाइल पर बार-बार फ़ोन आ रहा था। जब शुभद्रा के भाई ने इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि फोन सहेली तथा ड्राइवर का है। लेकिन सुभद्रा के भाई ने फोन का क्रॉस चेक किया तो मालूम पड़ा कि उक्त फोन टाणे पुलिस मुखयालय में सेवारत सहायक पुलिस आयुक्त निपुंगे का था। शुभद्रा से पूछने पर उसने बताया कि निपुंगे फोन कर कहता है कि उसकी ड्यूटी की सेटिंग हो जाएगी, तू बाहर मेरे से मिल। मृतका के भाई सुजीत की शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त तथा फापाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुभद्रा के फोन की जांच करने पर जानकारी मिली है कि निपुंगे बार-बार उसे फोन कर परेशान रहा था।
महिला पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या , ACP व मृतका के होनेवाले पति पर मामला दर्ज
September 07, 2017
0
विदित हो कि ठाणे पुलिस में सेवारत सुभद्रा पवार का मुंबई पुलिस में सेवारत कांस्टेबल अमोल फापाले के साथ प्रेम संबंध था। इस बात की जानकारी सुभद्रा के परिजनों को थी। जल्द ही दोनों शादी करनेवाले थे। सुभद्रा कलवा के मनीषा नगर स्थित शिरकृपा इमारत में रहती थी। इसी इमारत में सुभद्रा ने गत बुधवार को आत्महत्या कर ली । जबकि बुधवार को ही सबेरे सुभद्रा से मिलने उसका प्रेमी अमोल फापाले आया था। दोनों ने साथ भोजन किया था। इसी बीच सुभद्रा के मोबाइल पर बार-बार फ़ोन आ रहा था। जब शुभद्रा के भाई ने इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि फोन सहेली तथा ड्राइवर का है। लेकिन सुभद्रा के भाई ने फोन का क्रॉस चेक किया तो मालूम पड़ा कि उक्त फोन टाणे पुलिस मुखयालय में सेवारत सहायक पुलिस आयुक्त निपुंगे का था। शुभद्रा से पूछने पर उसने बताया कि निपुंगे फोन कर कहता है कि उसकी ड्यूटी की सेटिंग हो जाएगी, तू बाहर मेरे से मिल। मृतका के भाई सुजीत की शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त तथा फापाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुभद्रा के फोन की जांच करने पर जानकारी मिली है कि निपुंगे बार-बार उसे फोन कर परेशान रहा था।