९० डिग्री और एप्पल ऑर्केस्ट्रा बारों पर पुलिस का छापा, होटल मालिक, मैनेजर, वेटर, ७ बार बालाओं सहित ३० ग्राहक गिरफ्तार

Unknown
0

उल्हासनगर: उल्हासनगर पवई स्थित ९० डिग्री (मधुर) और एप्पल डांसबार पर कल देर रात साढ़े ११ बजे विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन ने अचानक छापा मारकर जिस्म की नुमाइश कर अश्लील गानों पर नाचने वाली ७ बार बालाओं और शराब के नशे में धुत २८ ग्राहकों तथा वेटरों सहित बार मैनेजर और कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| ९० डिग्री बार में मराठी गाना ‘माझी चिमणी उडाली भूर्रऽऽऽ’ पर अश्लील नृत्य और असभ्य हरकत कर रही थी| पुलिस की इस कार्रवाई से बार मालिकों के बीच हड़कंप मच गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक चार पवई के ९० डिग्री (मधुर) और एप्पल नामक दो आर्केस्ट्रा डांसबार है| इस बार में रात के दरम्यान शराब के नशे में धुत ग्राहकों की फरमाइश पर होटल व्यवस्थापक व वेटर ग्राहकों को रिझाने के लिए जिससे नशे में धुत ग्राहक बार बालाओं पर पैसा लूटा सके, इसलिए अश्लील गाने लगाकर बारबालाओं से ग्राहकों को स्तन दिखाकर डांस करवाया जाता है| इसकी सूचना जब विट्ठलवाड़ी पुलिस के सीनियर पीआई सुरेंद्र शिरसाट को मिली, तब उन्होंने ९० डिग्री (मधुर) और एप्पल डांसबार पर छापा मारने का गुप्त आदेश दिया| पुलिस टीम रात साढ़े ११ बजे सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर ९० डिग्री में घुस गए, तब वहां मराठी गाना ‘माझी चिमणी उडाली भूर्रऽऽऽ’ गाने पर बारबालाएं ग्राहकों को स्तन दिखाकर अश्लील डांस कर रही थी|
विट्ठलवाड़ी पुलिस ने हॉटेल मालिक रवि वसीटा, मैनेजर किशोर वलेचा और कुल १७ वेटर और ग्राहकों को गिरफ्तार किया| एप्पल डांस बार में भी पुलिस ने छापा मारकर मौके से १३ बारबालाओं और ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है| मामले की जांच पुलिस हवलदार पाटिल कर रहे है|


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured