ठाणे एसीबी ने की कार्रवाई
डोंबिवली : मानपाड़ा पुलिस स्टेशन मेंं शिकायतकर्ता के विरुध्द पीटा कानून के अंतर्गत दर्ज हुए मामले में मदद करने के लिए पुलिस सिपाही राम भिमा वडे ने शिकायत कर्ता से १८,००० रुपए हप्ते के हिसाब से १,१८०००रुपए की मांग की थी | जिसमें से उसने ५०,०००रुपए मांगा था| जिसकी सूचना शिकायतकर्ता ने ठाणे एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)को दी थी| ठाणे एसीबी ने जाल बिछाकर पुलिस सिपाही राम भिमा वडे को शिकायतकर्ता से ५०,०००रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है| राम भिमा वडे पर भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम १९८८ के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है|आगे की जांच पुलिस निरीक्षक श्रीमती वैशाली रासकर (एसीबी, ठाणे) कर रहीं हैं|