मुंबई: मुंबई का सट्टा बाजार भी मान रहा है कि पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज नहीं होगी। सट्टा बाजार में फिल्म के 1 दिसंबर को रिलीज करने पर 3 रुपये का भाव है, जबकि इसकी रिलीज आगे बढऩे पर 70 पैसे का भाव है। सट्टा बाजार के एक पुराने खिलाड़ी के मुताबिक, पद्मावती के रिलीज होने पर लगभग 300 करोड़ का सट्टा लगा हुआ है। उसका कहना है कि मौजूदा हालात में नहीं लगता कि केंद्र की मोदी सरकार इसे जल्दी रिलीज होने देगी। सट्टा बाजार के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले फिल्म नहीं आएगी। सट्टा बाजार पद्मावती को लेकर बदलती परिस्थितियों पर पैनी नजर रखे हुए है।
दूसरी ओर, एक दिसंबर को फिल्म के रिलीज के सवाल के एक छोर पर वायकाम 18 और भंसाली हैं, जो अब भी भरोसे के साथ कह रहे हैं कि फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी। जबकि सेंसर बोर्ड का मौजूदा रवैया उनकी इस मंजिल को मुश्किल से और मुश्किल बनाता जा रहा है।