ठाणे की टीना चौधरी जैन ने जीता ‘मिसेस इंडिया होममेकर’का खिताब

hindmata mirror
0
               ४० सुंदरियों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा
ठाणे(दिनेश वर्मा): भारत की मानुषी छिलार ने मिस वर्ल्ड ब्यूटी टूर्नामेंट का खिताब जीता है| वहीं कल्याण के टीना चौधरी जैन ने दिल्ली-गुड़गांव में मिसेस इंडिया होममेकर २०१८ सौंदर्य प्रतियोगिता जीती| इस जीत ने कल्याण शहर के सिर पर ताज पहना दिया है|
एजा नेज-जोशी द्वारा आयोजित इस सुंदरता प्रतियोगिता में टीना ने इस चैम्पियनशिप को जीता है, जबकि ‘एमएस’ अनुभाग में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन कौशल के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ साक्षात्कारकर्ता’ पुरस्कार भी जीता|
यह प्रतियोगिता तीन समूहों जैसे मिस, क्लासिक और सुश्री में आयोजित की गई थी| देश में ४० सुंदरियों ने भाग लिया जिसमें टीना चौधरी जैन भी शामिल थी|
टीना राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के कारण अगले साल जून में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी| हालांकि, टीना ने इस वर्ष ‘मिसेस महाराष्ट्र’ का खिताब भी जीता है| इसलिए टीना की अगले साल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए और भी आशाएं बढ़ गई है| टीना कल्याण के मराठी माध्यम विद्यालय सुभेदार वाड़ा स्कूल से १० वीं की पढ़ाई प्राप्त कर चुकी है और इंजीनियरिंग में बीई कम्प्यूटर साइंस की डिग्री प्राप्त की है| पिछले कुछ सालों से इवेंट मैनेजमेंट का सफल प्रबंधन फैशन में रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है| वहीं टीना की इस जीत से उनके परिवार वाले बेहद खुश हुए है| इस मौके पर टीना को उनके दोस्तों और सहयोगियों ने ढ़ेर सारी बधाईयां|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured