मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा

hindmata mirror
0
परिजनों ने डॉक्टरों और पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला 
कल्याण(सी.वी.निर्मल )-कल्याण पश्चिम स्थित हॉलीक्रॉस हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद जमकर तोड़फोड़ हुई| परिजनों और अन्य लोगों ने डॉक्टरों सहित पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला किया| समय रहते कल्याण के एसीपी ने सभी लोगों को बचाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था|
बता दें कि महारल गांव निवासी रोहित भोईर २२ की अचानक तबीयत खराब हो गई थी| उसे दिल का दौरा पड़ा था| इलाज हेतु उसे कल्याण के हॉलीक्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था| इलाज के दरम्यान उसकी मौत हो गई थी| मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया| देखते ही देखते तकरीबन ५०० से ज्यादा शरारती तत्व हॉस्पिटल के पास जमा हो गए और हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की| हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने यहां-वहां छुपकर अपनी जान बचाई| हॉस्पिटल में इलाज कराने आए मरीजों में भगदड़ मच गई| इस दौरान शरारती तत्वों ने पत्रकारों सहित पुलिस पर भी हमला बोल दिया| पत्रकार केतन बेटावटकर पर कई लोगों ने जानलेवा हमला किया गया| हिंदमाता मिरर के पत्रकार सी.वी.निर्मल पर भी कुछ लोग हमला करने के लिए दौड़े लेकिन पुलिसवालों ने उसे बचा लिया|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured