कॉन्ट्रेक्टर ने कार में खुद को मारी गोली
ठाणे ( दिनेश वर्मा) : ठाणे नगरनिगम के सिविल कॉन्ट्रेक्टर संतोष हनुमान जाधव ने दोपहर को 3.30 बजे के आस पास घोडबंदर रोड के नगलाबंदर और गायमुख के बीच कार में लाइसेंस्ड पिस्तौल से खुद को गोली मारी। यह आत्महत्या का संशयित मामला कासारवडवली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है । वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता ढोले के अग्वाई में काबिल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर नासिर कुलकर्णी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
वही इस बारे में जब सथानीय नगरसेवक मणेरा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि संतोष हनुमान जाधव एक अच्छे कॉन्ट्रेक्टर थे। वे अपना काम पूरी ईमानदारी से करते थे। संतोष हनुमान जाधव आत्महत्या नहीं कर सकते।