सोमवार को १ करोड़ ३ लाख की वसूली से आयुक्त संतुष्ट
उल्हासनगर: प्रॉपर्टी टैक्स भरवाने के लिए १ नवंबर से शुरू की गई अभय योजना का पहली बार अभूतपूर्व प्रतिसाद मिलने से आयुक्त राजेन्द्र निंबालकर ने संतुष्टि दिखाई है| अभय योजना के ६ठें दिन तक ३ करोड़ ९८ लाख ७८२ हजार की रिकार्ड वसूली हुई है, सोमवार को १ करोड़ ३ लाख की वसूली की गई| अभय योजना के विषय में जानकारी देतेे हुए आयुक्त राजेन्द्र निंबालकर ने बताया कि १ नवंबर से शुरू हुई अभय योजना में पहले दिन ६७ लाख,दूसरे दिन ८३ लाख,तीसरे दिन ९८ लाख,चौथे दिन २८ लाख (गुरुनानक जयंती छुट्टी का दिन), पॉंचवे दिन ६ लाख (रविवार), और ६ठें दिन १ करोड़ ३ लाख ४६ हजार और अब तक कुल ३ करोड़ ९८ लाख रूपयों की रिकार्ड वसूली की गई है| आयुक्त ने बताया कि यह अंतिम अभय योजना को मान्यता दी गई है| इसके बाद सीधे पांच वर्षों बाद ही अभय योजना लागू की जाएगी, इसलिए आयुक्त ने शहरवासियों से अभय योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया है|आयुक्त निंबालकर ने बताया कि १ तारीख से १५ तारीख तक व्याज दर में ७५ प्रतिशत , १५ से ३० तारीख तक ५० प्रतिशत और १ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक २५ प्रतिशत की रियायत दी गई है|इसी कालावधी में शहरवासी अपना प्रॉपर्टी टैक्स यदि अदा करते है तो कम से कम १०० करोड़ रुपए अभय योजना के तहत वसूल किया जा सकता है|अभय योजना की जनजागृती करने के लिए ८ नवंबर की शाम ५ बजे गोलमैदान से कैंप ५ के दशहरा मैदान तक महारैली का आयोजन किया गया है,इस जनजागृती महारैली में अधिकारी, कर्मचारी, नगरसेवक और एनजीओ भी मौजूद रहेंगे|