मुंबई:एक्टर और कॉमेडियन नीरज वोरा नहीं रहे। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अंधेरी (मुंबई) के कृति केयर हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे 54 साल के थे और पिछले 13 महीने से कोमा में थे। एक्टर और कॉमेडियन परेश रावल ने ट्वीट कर नीरज की मौत की जानकारी दी। नीरज के दोस्त मनदीप देसाई के मुताबिक, वो आंखों के इशारे से बात किया करते थे। आमिर खान, अक्षय कुमार और परेश रावल उनकी हेल्थ की रेगुलर जानकारी लेते रहते थे।
मनदीप के मुताबिक नीरज का लंबे समय से इलाज चल रहा था और धीरे-धीरे उन्होंने रिस्पांड देना भी शुरू कर दिया था, लेकिन संडे को अचानक उनकी बॉडी में इन्फेक्शन फैल गया, जिसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई।
हम ये नहीं कह सकते कि वो कोमा में थे, क्योंकि वो सभी को सुन सकते थे। उन्होंने आंखो से कम्युनिकेट करना भी शुरू कर दिया था। उनकी फिजियो डॉक्टर रिचा पाटिल बेहतर ढंग से उनका इलाज कर रही थीं। वो अपनी आंखें झपका कर सिग्नल दिया करते थे।
पलकें झपका कर हां और ना का सिग्नल देते थे नीरज...
एक बार जब मैंने उनसे पूछा- नीरज भाई! क्या हम अंदर आ सकते हैं, तो उन्होंने अपनी पलकें झपका कर कहा- हां। जब कभी उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी और मैं पूछता था- नीरज भाई क्या आप ठीक हैं, तो वो वो नीचे की ओर देखते हुए इशारा करते थे कि वो ठीक नहीं हैं।