अवैध हुका पार्लर के चलते युवक की हत्या

hindmata mirror
0

कल्याण(सी.वी.निर्मल ) : कल्याण में अवैध हुक्का पार्लर के चलते युवक की हत्या से परिसर में सनसनी फैल गई है| यह विवाद पहले भी हो चुका है| गाड़ियों की पार्किंग को लेकर उठे विवाद में हुक्का पार्लर चालक ने एक युवक पर गोलियों की बौछार कर दी, जब इससे बात नहीं बनी तो चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया| इस हमले में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| उसकी मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने हुक्का पार्लर पर धावा बोल दिया, जिससे वातावरण में तनाव फैल गया | कल्याण पूर्व के पथरी पुल के श्रीकृष्ण नगर परिसर में रहने वाले रियाज शब्बीर शेख के घर के ठीक सामने अवैध हुक्का पार्लर चलता है, जहां पर आने वाली गाड़ियां रियाज के घर के सामने पार्क की जाती है|रियाज ने घर के सामने गाड़ियों की पार्किंग को लेकर अपना विरोध जताया, इस बात पर हुक्का पार्लर चालक गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रियाज पर गोलियां चला दी| साथ ही धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में रियाज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| उसकी मौत के पश्चात स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने अवैध हुक्का पार्लर पर तोड़फोड़ कर दी| घटना की खबर मिलते ही तिलकनगर पुलिस व कोलसेवाड़ी पुलिस दोनों मिलकर उक्त स्थल पर पहुंची और उसने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को किसी तरह शांत कराया|इस दौरान पूरा सड़क जाम हो गया था, कुछ घंटों बाद ही तिलक नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया| जिनका नाम शाजिद शेख, इरफान शेख, बताया जा रहा है, बाकी तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured