ध्वनिप्रदूषण पर आयोजित प्रोग्राम का हुआ समापन

hindmata mirror
0

उल्हासनगर: उल्हासनगर स्थित सीएचएम कॉलेज में ठाणे पुलिस आयुक्तालय, पुरुषोत्तम खानचंदानी संयोजक हिराली फाउंडेेशन और डॉ. मंजू पाठक प्राचार्या सीएचएम कॉलेज के संयुक्त प्रयास से ‘ध्वनिप्रदूषण जनजागृति’ विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया था| इस चर्चा सत्र में ठाणे शहर के पुलिस सहआयुक्त मधुकर पाण्डेय, परिमंडल ४ उल्हासनगर के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल की उपस्थिति में परिमंडल ४ में सहायक पुलिस (अंबरनाथ विभाग) सुनिल पाटील सहित सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारी व परिमंडल के स्कूल, कॉलेजों के ७० प्राध्यापक / शिक्षक और९० विद्यार्थियों ने भाग लिया| इस कार्यक्रम में ध्वनि प्रदूषण से होने वाले दुष्परिणाम और इसे रोकने के लिए बने कानून की जानकारी व इसे रोकने के लिए उपाययोजना के बारे में मार्गदर्शन किया गया| ‘ध्वनिप्रदूषण जनजागृति‘ के संदर्भ में विडिओ क्लिप भी दिखाई गई| इस चर्चा सत्र का उद्देश्य शिक्षकों तथा देश के भावी पिढ़ी विद्यार्थियों में ध्वनि प्रदूषण के संदर्भ में जनजागृति करना था|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured