उल्हासनगर के मशहूर सट्टेबाज हुए गिरफ्तार

hindmata mirror
0

कल्याण: कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस हद में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है| पुलिस ने बताया कि ये लोग दुबई के कुछ सटोरियों के साथ मिलकर ऑनलाइन के माध्यम से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते थे और बीटिंग के बाद सट्टे के पैसे हवाले के माध्यम से दुबई भेजते थे, पूरे मामले की पोल पुलिस ने खोल दिया है|
बता दें कि कल्याण में अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाजों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बताया है कि कल भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी २० मैच के लिए यह सट्टा चल रहा था| दरसल कल्याण के खड़क पाड़ा पुलिस और कल्याण क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कल्याण पश्चिम स्थित गांधारी के महावीर वैली कॉम्प्लेक्स में एक बिल्डिंग के रूम नंबर ७०१ में सटोरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं| पुलिस की एक टीम ने वहां छापेमारी की, इस दौरान पुलिस को फ्लैट में से भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल और एक लाख नगदी मिली, जबकि सट्टा लगा रहे हिरामल तलरेजा, उसके भाई मुकेश तलरेजा और हिरामल के बेटे अनिल तलरेजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| ये तीनों उल्हासनगर के रहने वाले हैं| बता दें कि यह सट्टा ऑनलाइन चल रहा था, दुबई में बैठे सटोरियों के संपर्क में ये सभी थे| जिसके साथ मिलकर यह तीनों ठाणे जिले के बड़े बड़े व्यापारियों के पैसे टी२० मैच पर लगाते थे, मैच ख़त्म होने के बाद यह तीनों बीटिंग के पैसे हवाले के माध्यम से दुबई भेजते थे| फिलहाल कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस इस मामले में ३ आरोपियों को गिरफ्तार कर बाकी आरोपियों के जांच में जुट गई है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured