एक प्रेमी ने ली दूसरे प्रेमी की जान
ठाणे(दिनेश कुमार वर्मा)-ठाणे शहर में हत्या का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है,जहां रोड हादसे के एक मामले की जब ठाणे पोलिस ने जांच की तो पाया कि यह रोड हादसा नहीं, बल्कि सोची समझी मौत की साजिश थी| इस मामले में एक महिला और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी ठाणे शहर के कासारवडवली पोलिस ने की है |
पिछले १८ नवंबर की सुबह के समय ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड से सटे ब्रम्हांड इलाके में एक सड़क हादसा हुआ था| इस हादसे में एक स्विफ्ट कार रास्ते पर चलते एक व्यक्ति को कुचलती चली गई| मृतक का नाम रामजी शर्मा था| इस घटना की cctv फुटेज ठाणे के कासारवडवली पुलिस के हाथ लगते ही इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो पाया कि घटना स्थल पर महिला भी अपने पति के साथ मार्निंग वॉक कर रही थी|
अवैध संबंधो का मकड़जाल
मृतक के भाई ने पोलिस को बताया कि सुमारी नामक इस महिला के साथ उसके भाई का अवैध संबंध था| इस आधार पर जब पुलिस ने अपने सूत्र फैलाए तो पुलिस को चौकाने वाली जानकारी मिली,जिसमें यह सामने आया कि सुमारी नामक महिला का एक और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिसका नाम जयप्रकाश चव्हान है|जयप्रकाश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने माना सुमारी यादव नामक महिला ने ही उसे रामजी शर्मा को मारने की सुपारी दी थी| जयप्रकाश ने बताया कि रामजी भी सुमारी का प्रेमी था और वह सुमारी को परेशान कर रहा था|
ठाणे(दिनेश कुमार वर्मा)-ठाणे शहर में हत्या का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है,जहां रोड हादसे के एक मामले की जब ठाणे पोलिस ने जांच की तो पाया कि यह रोड हादसा नहीं, बल्कि सोची समझी मौत की साजिश थी| इस मामले में एक महिला और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी ठाणे शहर के कासारवडवली पोलिस ने की है |
पिछले १८ नवंबर की सुबह के समय ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड से सटे ब्रम्हांड इलाके में एक सड़क हादसा हुआ था| इस हादसे में एक स्विफ्ट कार रास्ते पर चलते एक व्यक्ति को कुचलती चली गई| मृतक का नाम रामजी शर्मा था| इस घटना की cctv फुटेज ठाणे के कासारवडवली पुलिस के हाथ लगते ही इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो पाया कि घटना स्थल पर महिला भी अपने पति के साथ मार्निंग वॉक कर रही थी|
अवैध संबंधो का मकड़जाल
मृतक के भाई ने पोलिस को बताया कि सुमारी नामक इस महिला के साथ उसके भाई का अवैध संबंध था| इस आधार पर जब पुलिस ने अपने सूत्र फैलाए तो पुलिस को चौकाने वाली जानकारी मिली,जिसमें यह सामने आया कि सुमारी नामक महिला का एक और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिसका नाम जयप्रकाश चव्हान है|जयप्रकाश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने माना सुमारी यादव नामक महिला ने ही उसे रामजी शर्मा को मारने की सुपारी दी थी| जयप्रकाश ने बताया कि रामजी भी सुमारी का प्रेमी था और वह सुमारी को परेशान कर रहा था|