अवैध हुक्का पार्लर पर मनपा की कार्रवाई
ठाणे (दिनेश कुमार वर्मा):कमला मिल अग्निकांड के बाद नींद में सो रहे ठाणे नगरनिगम प्रशासन की अचानक आँखें खुली।शहर के हाई प्रोफाइल हॊटेल लेरिडा के टेरेस पर खुलेआम अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर पर अतिरिक्त आयुक्त के अग्वाई में कारवाई की गई । इस के अलावा ब्रह्मांड टाउनशिप में स्थित तुलसी होटल पर भी कारवाई की गई।प्रादेशिक आपत्ती व्यवस्थापन विभाग को प्राप्त हुई शिकायत के अनुसार अग्निसुरक्षा नियमों का उलंघन हो रहा था, जिसके चलते अग्निशमन, आपत्ती व्यवस्थापन व संबंधित नगरनिगम विभाग द्वारा कारवाई को अंजाम दिया गया।ऐसे और भी कही बड़ी होटले है जो स्थानीय अधिकारयों और नेताओं की साठ गांठ से चल रही है. क्या मनपा प्रशासन उन पर कार्रवाई कर पाएगी ? ये तो वक़्त ही बताएगा।